आपका स्कूल
श्री गुरु अमरदास शिक्षा निकेतन बालिका इन्टर कॉलेजआपके क्षेत्र का सर्वोत्तम स्कूल
सूचना
कक्षाएं: 6 से 12
शिक्षा बोर्ड: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
स्थापित वर्ष: 1982-83
प्रधानाचार्या का सन्देश
” हमने विद्यालय का कार्यभार 2017 में संभाला. उसके पश्चात निम्न उपलब्धियां हासिल की – CCTV की व्यवस्था उपलब्ध करवाई और साथ ही वाहन व्यवस्था संचालित करवाई. विद्यालय का कार्यभार सँभालते समय 2017 में माध्यमिक स्तर पर 232 छात्र थे किंतु अब 2022 में छात्राओं की संख्या 390 है. प्रशासन द्वारा सहायक अध्यापक परीक्षा और CTET परीक्षा तथा UPSC परीक्षाओं को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया. सत्र 2018-19 में विद्यालय की पाँच छात्राओं ने जिला स्तर पर पहले,दूसरे,तीसरे,चौथे व छठे स्तर पर टॉप किया. 2018 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं का स्वाकेंद्र पर केन्द्रव्यवस्थापिका का कार्यभार संभाला.”
Quick Info
प्रवेश सूचना
टी सी प्रार्थना पत्र
ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म
अध्यापक गण और स्टाफ
सुविधाएँ
सूचनाएँ
श्रीमती भारती पाण्डेय जी ने 2017 में कार्यभार सँभालने के बाद कई उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं – CCTV की व्यवस्था साथ ही स्कूल की अपनी वाहन व्यवस्था. आपके कार्यभार सँभालने के पूर्व जहाँ 232 छात्राएँ थीं वहां अब 2022 में 390 छात्राएँ हैं. प्रशासन द्वारा सहायक अध्यापक परीक्षा और CTET परीक्षा तथा UPSC परीक्षाओं को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया. सत्र 2018-19 में विद्यालय की पाँच छात्राओं ने जिला स्तर पर पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे व छठे स्तर पर टॉप किया. 2018 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं का स्वाकेंद्र पर केन्द्रव्यवस्थापिका का कार्यभार संभाला.
इसके अतिरिक्त स्कूल स्कूल में अनेक सुविधाएँ हैं जैसे पीने के लिए RO वाटरकूलर, सुरक्षा के लिए CCTV, बहुत व्यवस्थित प्रयोगशाला, एक पुस्तकालय, सुन्दर स्वच्छ शौचालय.
प्रिंसिपल, मैनेजर, स्टाफ और शिक्षक सभी बहुत सहयोग करने की भावना रखते हैं. सभी छात्र अनुशासन में रहते हैं.
चित्र गैलरी
स्कूल का पता
श्री गुरु अमरदास शिक्षा निकेतन बालिका इन्टर कॉलेज
डेरा बाबा नगीना सिंह साहिब बाबा जागीर सिंह साहिब धर्मार्थ न्यास
गुरुद्वारा, अस्दुल्लापुर,
राष्ट्रीय राजमार्ग सं 24, मिलक, रामपुर, उत्तर प्रदेश
संपर्क
+91 97609 30686
shriguruamardasmilak@gmail.com
स्कूल समय
सोमवार – शनिवार: सुबह 8 बजे से 1 बजे
रविवार और सरकारी अवकाश: छुट्टी
Calendar
जुलाई 1
ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद स्कूल प्रारंभ
जुलाई 10
खेल प्रतियोगिता
अगस्त 15
स्वतंत्रता दिवस
प्रशंसा पत्र
अभिभावकों के शब्द
“स्कूल के स्तर का कोई सानी नहीं है. मुझे गर्व है कि मेरा बच्चा इस स्कूल में पढ़ा है.”
“बच्चे की शुरुआत की पढाई ही आगे की जमीन तैयार करती है. मेरी बच्ची कल को डॉक्टर बनना चाहती है और मुझे लगता है इस सरकारी विद्यालय ने जो बीज बोये हैं मेरी बेटी जल्दी ही डॉक्टर बनकर सबकी सेवा करेगी”
“लोग बहुत डराते थे कि सरकारी स्कूल में पढाई कहाँ हो पाती है. पर मेरे बच्चे ने 10 वीं में अच्छे नंबर लाकर स्कूल, घर, बस्ती सबका नाम रोशन किया है. शुक्रिया”
विद्यार्थी
साप्ताहिक प्रतियोगिता
अध्यापक
स्थापना वर्ष
संपर्क
पता:
श्री गुरु अमरदास शिक्षा निकेतन बालिका इन्टर कॉलेज
डेरा बाबा नगीना सिंह साहिब बाबा जागीर सिंह साहिब धर्मार्थ न्यास
गुरुद्वारा, अस्दुल्लापुर,
राष्ट्रीय राजमार्ग सं 24, मिलक, रामपुर, उत्तर प्रदेश
फ़ोन: +91 97609 30686
ईमेल: shriguruamardasmilak@gmail.com